
WPL 2025 नीलामी: प्रेमा रावत को RCB ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।
नीलामी में 10 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली प्रेमा के नाम पर RCB के अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी।
वह पहली बार WPL में खेलती हुई नजर आएंगी। वह लेग स्पिनर हैं, जो उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेती हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लीग
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखी थी प्रेमा
प्रेमा उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में खेलती हुई नजर आई थी।
उन्होंने मसूरी थंडर्स की ओर से खेलते हुए 3 मैचों में कुल 4 विकेट लिए थे। उनकी टीम मसूरी थंडर्स ने पहले संस्करण का खिताब जीता था।
RCB की टीम में पहले से ही लेग स्पिनर आशा सोभना मौजूद हैं। ऐसे में प्रेमा के पास अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने और अपना प्रभाव छोड़ने का अच्छा मौका होगा।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Young and exceptionally talented all-rounder from Uttarakhand, Prema Rawat is #NowARoyalChallenger! 🤩
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 15, 2024
Having showcased her spin mastery in the Women’s Uttarakhand Premier T20 League, she is now ready to #PlayBold for Bengaluru! 🔥#ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPLAuction #WPL2025 pic.twitter.com/lCUmePNTup
RCB
ऐसा है RCB का पूरा दल
RCB ने बेंगलुरु में हुई नीलामी में प्रेमा के अलावा जोशिता वीजे, राघवी बिस्ट, जगरवी पवार और निकी प्रसाद को नीलामी में खरीदा है।
इससे पहले RCB ने स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा और डैनी व्याट (30 लाख रुपये में ट्रेड) को रिटेन किया था।