WPL 2024: बेथ मूनी को फिर मिली गुजरात जॉयंट्स की कप्तानी, स्नेह राणा होंगी उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए फिर से गुजरात जॉयंट्स (GT) टीम का कप्तान बनाया गया है। मूनी पिछले साथ भी टीम की कप्तान बनीं थी, लेकिन पहले मैच में चोट के बाद वह लीग से बाहर हो गई थीं। ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी ने फिर से उन पर भरोसा जताते हुए टीम की कमान सौंपी है। ऑलराउंडर स्नेह राणा को उपकप्तान बनाया है।
कप्तान बनने के बाद मूनी ने क्या कहा?
मूनी ने फिर कप्तान बनाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "मैं गुजरात जाइंट्स के साथ वापस आकर खुश हूं और मुझ पर जताए गए भरोसे के लिए आभारी हूं। हमारे पास शानदार टीम है और मुझे विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह अच्छा है कि WPL बेंगलुरु और नई दिल्ली में भी खेला जाएगा।" बता दें मूनी को मुख्य कोच माइकल क्लिंगर, संरक्षक और सलाहकार मिताली राज और सहायक कोच नूशिन अल खादीर का सहयोग मिलेगा।
बड़े टूर्नामेंट्स में टीम की जीत की गवाह रही है मूनी
मूनी साल 2018 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया की महिला टी-20 विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा थीं। 2020 में तो वह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी थीं। इसके अलावा वह 2023 में टी-20 विश्व कप ट्रॉफी उठाने से पहले, 2022 में वनडे विश्व कप जीतने और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम की भी हिस्सा थीं। वह 3 बार महिला बिग बैश लीग (WBBL) विजेता टीम की भी सदस्य रह चुकी हैं।