WPL 2023: यूपी वारियर्स की टीम, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होनी है। इस पहले संस्करण में 5 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें यूपी वारियर्स अपने अभियान की शुरुआत 5 मार्च को गुजरात जायंट्स के साथ मुकाबले से करेगी। यूपी की कमान ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली संभालती हुई नजर आएंगी, जबकि उपकप्तान की भूमिका में दीप्ति शर्मा दिखाई देंगी। इस बीच यूपी की टीम शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है यूपी की पूरी टीम
यूपी की टीम में श्वेता सहरावत भी शामिल हैं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में प्रभावित किया था। इनके अलावा टीम में किरण नवगिरे और अंजलि सरवानी के रूप में अन्य युवा भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं। बल्लेबाज: श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे और सिमरन शेख। गेंदबाज: शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़ और लॉरेन बेल। विकेटकीपर: एलिसा हीली (कप्तान) और लक्ष्मी यादव। ऑलराउंडर: सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति, ताहलिया मैकग्राथ, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, ग्रेस हैरिस और देविका वैद्य।
कैसा रहा है हिली का प्रदर्शन?
हीली अनुभवी बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया की ओर से महिला टी-20 विश्व कप जीत चुकी हैं। उन्होंने महिला बिग बैश लीग में 115 मैचों में लगभग 30 की औसत से 2,976 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वह लीग में पांचवीं सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 141 टी-20 मैचों में 24.40 की औसत और 126.92 की स्ट्राइक रेट से 2,489 रन बनाए हैं।
उपकप्तान होंगी दीप्ति शर्मा
यूपी ने दीप्ति शर्मा को अपना उपकप्तान बनाया है। वह भारत की प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और खेल के हर विभाग में अपना शत-प्रतिशत देती हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 25.43 की औसत के साथ 941 रन बनाए हैं और 19.46 की औसत से 102 विकेट लिए हैं। दीप्ति भारत की ओर से (पुरुष या महिला दोनों से) खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
ऐसा है यूपी का पूरा शेड्यूल
5 मार्च: यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (शाम 7:30 बजे) 7 मार्च: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स (शाम 7:30 बजे) 10 मार्च: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वारियर्स (शाम 7:30 बजे) 12 मार्च: यूपी बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे) 15 मार्च: यूपी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे) 18 मार्च: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी (दोपहर 3:30 बजे से) 20 मार्च: गुजरात जायंट्स बनाम यूपी (दोपहर 3:30 बजे से) 21 मार्च: यूपी वारियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)