Page Loader
विमेंस प्रीमियर लीग: शुरू हुई टिकटों की बिक्री, ये लोग फ्री में देख सकेंगे सभी मुकाबले
WPL के टिकटों की बिक्री हुई शुरू (फोटो: ट्विटर/@wplt20)

विमेंस प्रीमियर लीग: शुरू हुई टिकटों की बिक्री, ये लोग फ्री में देख सकेंगे सभी मुकाबले

Mar 01, 2023
12:43 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री BookMyShow पर शुरू हो चुकी है। टिकटों के दाम 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक रखे गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिलाओं और लड़कियों को विशेष छूट प्रदान की है और इन्हें फ्री में मैच दिखाया जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद दर्शकों को बुकिंग काउंटर से कागज वाले टिकट लेने होंगे।

बुकिंग

इस तरह कर सकते हैं टिकटों की बुकिंग

टिकट बुक करने के लिए BookMyShow की ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद का स्टैंड चुनना होगा। एक व्यक्ति अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकेगा। स्टैंड और टिकटों की संख्या का चुनाव करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स भरकर पेमेंट करना होगा। इसके बाद जो ईमेल आएगा उसे टिकट काउंटर पर दिखाना होगा और साथ ही जो कार्ड इस्तेमाल किया होगा उसका साक्ष्य भी देना होगा। कागज वाले टिकट लेकर आप मैदान में एंट्री कर सकेंगे।