WPL: DC के खिलाफ RCB ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। RCB की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में है तो वहीं DC की अगुवाई मेग लैनिंग कर रही हैं।
पहले दिन खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ 143 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: शफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मैरिजेन काप, जेमिमा रोड्रिगेज, एलिस केप्सी, जेस जोनासन, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पाण्डेय, राधा यादव और तारा नोरिस।
बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिसा कसात, एलिस पेरी, ऋचा घोष, हीदर नाइट, कनिका अहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शूट और रेणुका सिंह।
पिच रिपोर्ट
कैसी है इस मैच के लिए पिच?
पिच लाल मिट्टी से बनाई गई है और एकदम सपाट है, जिस पर खूब रन बनने की उम्मीद है। आउटफील्ड काफी तेज है और बाउंड्री भी काफी छोटी है।
बाउंड्री की लंबाई 57 मीटर अधिकतम है, लेकिन विकेट के पीछे वाली बाउंड्री की लंबाई केवल 46 मीटर ही है।
मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन मैच में बल्लेबाजों का दबदबा अधिक देखने को मिलेगा।
टीवी इंफो
कहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण?
WPL के मुकाबले टीवी पर स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देखे जा सकते हैं। टूर्नामेंट का प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 ने हासिल किया है। इसके अलावा WPL मैच की JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।
पहले मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने JioCinema की जमकर तारीफ की थी और लाइव स्ट्रीमिंग के अनुभव को काफी बेहतर बताया था। ऐप में फैंस अपने हिसाब से कैमरा एंगल चुन सकते हैं।