Page Loader
WPL: गुजरात ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
मुंबई इंडियंस अपने सभी चारों मैच जीतकर सबसे सफल टीम है (तस्वीर: ट्विटर/@wplt20)

WPL: गुजरात ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें

Mar 14, 2023
07:08 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन संस्करण के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत गुजरात जायंट्स (GG) टीम से हो रही है। इस मैच में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मुंबई लीग की सबसे सफल टीम है और उसने अब तक खेले सभी चारों मैच जीते हैं। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक। गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, डी हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान) और मानसी जोशी।

रिपोर्ट

मुंबई और गुजरात के हेड टू हेड आंकड़े 

मुंबई ने लीग में अपने विजय अभियान की शुरुआत गुजरात के खिलाफ मुकाबले से ही की थी। दोनों के बीच खेले गए उद्घाटन मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 143 रन के बड़े अंतर से बुरी तरह रौंदा था। मुंबई उस मैच के परिणाम का मनोवैज्ञाविक लाभ उठाना चाहेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 207 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात टीम 64 रन बनाकर ही धराशाई हो गई थी।

रिपोर्ट

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति 

अंत तालिका में दोनों टीमों की स्थिति की बात करें तो मुंबई सबसे मजबूत स्थिति में खड़ी नजर आ रही है। मुंबई ने 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है। टीम +3.524 के शानदार नेट रन रेट (NRR) और 8 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है। दूसरी ओर गुजरात ने 4 में से केवल 1 मैच ही जीता है और 3 हारे हैं। -3.397 के NRR के साथ टीम के 2 अंक हैं।