WPL: गुजरात ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के छठे मैच के लिए आज गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें इस मैच में पूरा दमखम लगाकर जीत हासिल करने का प्रयास करेगी। इसका कारण है कि दोनों ही टीमों ने अपने-अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए हैं। इसी तरह अंक तालिका में RCB चौथे और GGT 5वें पायदान पर है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: स्नेह राणा (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, किम गार्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूनम खेमनार, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने पिछले मैच में 32 गेंदों में 46 रन बनाए थे। एश्ले गार्डनर ने 19 गेंदों में 25 रन की पारी खेली थी। इसी तरह किम गार्थ 36/5 ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। RCB की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले मैच में 23 गेंदों में 35 और हीथर नाइट ने 21 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी। इस मैच में इन सभी से और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
कैसा है ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच का मिजाज?
ब्रेबोर्न स्टेडियम में WPL के 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले और बाद में खेलने वाली टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। WPL 2023 में इस मैदान पर खेली गई 4 पारियों में से 1 बार दिल्ली कैपिटल्स ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था, जबकि तीन पारियों में 150 से 170 के बीच का स्कोर बना है। ऐसे में इस मैदान की पिच पहले और बाद में खेलने वाली दोनों टीमों के लिए मददगार है।
कहां लाइव देखा जा सकता है मुकाबला?
वॉयकॉम-18 ने बड़ी बोली लगाकर WPL का प्रसारण अधिकार हासिल किया है। गुजरात और बैंगलोर के बीच हो रहे मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर की जा रही है। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी ने 5 भाषा में कमेंट्री की सुविधा उपलब्ध कराई है। दर्शक भी बेहतरीन स्ट्रीमिंग क्वालिटी देने के लिए कंपनी की प्रशंसा कर रहे हैं।