Page Loader
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: विलियम्स ने बनाए सर्वाधिक रन तो हसरंगा ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
हसरंगा ने टूर्नामेंट में लिए 22 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: विलियम्स ने बनाए सर्वाधिक रन तो हसरंगा ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

Jul 09, 2023
10:39 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड को 128 रनों से हरा दिया। दोनों टीमें पहले ही 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप में जगह बना चुकी हैं। क्वालीफायर्स में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने सर्वाधिक रन बनाए तो श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक विकेट लिए। सीन ने 7 मुकाबलों में 100 की औसत से 600 रन बनाए तो हसरंगा ने 7 मुकाबलों में 12.91 की औसत से 22 विकेट चटकाए।

प्रदर्शन

सीन ने लगाए सबसे ज्यादा शतक

सीन के अलावा पथुम निसांका ने 8 मैचों में 417 रन, दिमुथ करुणारत्ने ने 7 मैचों में 369 रन और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 7 मैचों में 364 रन बनाए। इसी तरह महेश तीक्षणा ने 8 मुकाबलों में 21 विकेट, बास डी लीडे ने 7 मैचों में 15 विकेट और रिचर्ड नगारवा ने 7 मैचों में 14 विकेट लिए। टूर्नामेंट में सीन ने सबसे ज्यादा 3 शतक लगाए। इसके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक लगाए।