कोहली ने जताई विश्व कप के फॉर्मेट पर नाराजगी, कही इस बदलाव की मांग
विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों की हार झेलकर भारतीय टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। इस हार से भारतीय फैंस को काफी निराशा हाथ लगी थी और साथ ही कप्तान विराट कोहली भी काफी इमोशनल थे। हालांकि, कोहली ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विश्व कप के नॉकआउट स्टेज के फॉर्मेट को बदला जाना चाहिए।
IPL की तरह टेबल टॉपर को मिलने चाहिए दो मौके!
मैच के प्रेस कांफ्रेंस में कोहली से सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि विश्व कप में IPL की तरह क्वालीफायर मुकाबले होने जाने चाहिए। जवाब देते हुए कोहली ने कहा, "यदि अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने का कोई मतलब है तो फिर इस बात को जरूर ध्यान में लाया जाना चाहिए। टूर्नामेंट के महत्व को देखते हुए यह सटीक प्वाइंट है। आपको नहीं पता यहां कब क्या हो जाए।""
टेबल टॉपर भी एक खराब स्पेल के कारण बाहर हो जाता है- कोहली
कोहली ने आगे कहा, "आप अंक तालिका में पहले स्थान पर रहते हो, लेकिन एक खराब स्पेल के कारण तुरंत ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हो। हालांकि, आपको यह सच्चाई स्वीकार करनी पड़ेगी।"
9 में 7 मुकाबले जीतने के बाद बाहर होना काफी दुखदायी- कोहली
कोहली ने कहा कि 9 में से 7 मुकाबले जीतने के बाद भी भारत के बाहर हो जाने से उनका दिल टूट गया, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि नॉकआउट में पिछले मैच मैटर नहीं करते हैं। कप्तान कोहली ने आगे कहा, "मैं काफी निराश हूं क्योंकि हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार क्रिकेट खेला था। 45 मिनट के खराब खेल के कारण हमें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।"
इस तरह मिली थी न्यूजीलैंड को जीत
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए रॉस टेलर (74) और केन विलियमसन (67) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 5 रन पर ही टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। अंत में सातवें विकेट के लिए धोनी (50) और जडेजा (77) ने 116 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके।
IPL में टेबल टॉपर को फाइनल में जाने के लिए मिलते हैं दो मौके
IPL में जो टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रहती है उसे फाइनल में जाने के लिए दो मौके मिलते हैं। पहले सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाती है तो वहीं उसमें हारने वाली को एक और मौका मिलता है। पहले क्वालीफायर को जीतने वाली टीम पहला सेमीफाइनल हारने वाली टीम से भिड़ती है और उसमें जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है।