वनडे विश्व कप 2023: फाइनल से पहले बोले रोहित शर्मा- यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण
वनडे विश्व कप 2023 के निर्णायक मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। रोहित शर्मा पहली बार विश्व कप में कप्तानी कर रहे हैं। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। अब उनकी नजर भारत को तीसरा विश्व कप दिलाने पर है।
यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है- रोहित
रोहित ने कहा, "मोहम्मद शमी के लिए पहले हाफ में नहीं खेलना कठिन था, लेकिन वह मोहम्मद सिराज और अन्य गेंदबाजों का समर्थन कर रहे थे। हमने उनसे बातचीत की और वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे थे।" उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है। मैं 50 ओवर के विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं।" पहले 4 मुकाबलों में भारत शमी के बिना मैदान पर उतरी। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें जगह मिली।
राहुल द्रविड़ की भूमिका बहुत बड़ी है- रोहित
रोहित ने कहा, "राहुल द्रविड़ की भूमिका बहुत बड़ी है। प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका स्पष्ट है। उन्होंने खिलाड़ियों को स्वतंत्रता दी है। वह खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं। टी-20 विश्व कप 2022 के बाद उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन किया है।" रोहित ने कहा, "हमने इस विश्व कप के लिए 2 साल पहले तैयारी शुरू कर दी थी। हमारे पास भूमिका स्पष्ट थी और हमने प्रत्येक भूमिका के लिए खिलाड़ियों की पहचान की थी।"
टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7, 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। छठे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100, 7वें मैच में श्रीलंका को 302 और 8वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 और 9वें मैच में नीदरलैंड को 160 रन से पटखनी दी। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया।