WPL 2023: यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 10वें मुकाबले में रविवार को यूपी वारियर्स (UPW) और मुंबई इंडियंस (MI) टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई टीम का लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है, यही एकमात्र टीम है जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। वहीं दूसरी ओर यूपी टीम 3 में से 2 मैच जीते हैं और 1 हारा है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
यूपी वारियर्स शानदार लय में
UPW की टीम लीग की सबसे संतुलित और मजबूत टीमों में से एक है। गुजरात के खिलाफ ग्रेस हैरिस और किरण नवगिरे ने शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंदबाजी में कमाल कर रही हैं, लेकिन बल्ले से अभी तक जलवा देखने को नहीं मिला है। संभावित एकादश: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
मुंबई ने बड़े अंतर से जीते हैं अपने तीनों ही मुकाबले
मुंबई टीम ने अब तक अभी सभी मैच दमदार अंदाज में जीते हैं। टीम की खास बात ये है कि उसने अभी तक खेले तीन मैच विरोधियों को बुरी तरह से रौंदते हुए बड़े अंतर से जीते हैं। टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में अच्छा कर रही है। संभावित एकादश: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
मुंबई को रोकने के लिए यूपी को लगाना होगा दम
ब्रेबोर्न स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार रहा है और छोटी बाउंड्री ने गेंदबाजों के दुखों को और बढ़ाया है। अब स्पिनरों का सामना करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। पिच पर काफी क्रिकेट खेली जा चुकी है और इसकी रफ्तार कम हो गई है। यूपी एक अच्छी टीम है, लेकिन उन्हें मुंबई के विजय रथ को रोकने के लिए कुछ अलग करना होगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बोर्ड पर कम से कम 180 रन लगाने होंगे।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यूज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है। उन्होंने 3 मैचों में 156 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी लिए हैं। मुंबई के लिए स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर का प्रदर्शन भी अब तक शानदार रहा है। उन्होंने 100 से अधिक रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं। इशाक ने गेंद के साथ अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। वह 3 मैचों में 9 विकेट लेकर टूर्नामेंट की अग्रणी विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: एलिसा हीली, यस्तिका भाटिया। बल्लेबाज: ग्रेस हैरिस, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: नेट साइवर (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ। गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, इस्सी वोंग, सायका इशाक। यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला यह मैच 12 मार्च (रविवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।