विमेंस प्रीमियर लीग: रिशेड्यूल हुआ ओपनिंग मुकाबला, जानें अब कितने बजे से शुरू होगा मैच
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत में कुछ घंटे ही बचे हैं, लेकिन एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल लीग के ओपनिंग मैच को रिशेड्यूल किया गया है। मैच की शुरुआत 7:30 बजे से होनी थी, लेकिन अब यह 8 बजे से शुरू होगा। अब मैच के लिए टॉस 7:30 बजे से कराया जाएगा। मीडिया रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है, लेकिन रिशेड्यूल का कारण नहीं बताया गया है।
शाम 4 बजे से ही दर्शकों के लिए खुल जाएंगे गेट
दर्शकों के लिए गेट शाम 4 बजे से ही खोल दिए जाएंगे, ताकि ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने से पहले सभी अपनी सीट तक पहुंच जाएं। सेरेमनी की शुरुआत 6:25 बजे से होगी, जिसमें कृति सैनन, कियारा आडवाणी और एपी ढिल्लों शिरकत करेंगे। पहले सेरेमनी की शुरुआत 5:30 बजे से होनी थी, लेकिन इसके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। इस बदलाव के चलते ही मैच में भी देरी हो रही है।