#RRvKKR: शानदार गेंदबाजी, लिन और नरेन की तूफानी पारी की बदौलत KKR ने RR को हराया
IPL 2019 के 21वें मुकाबले मेें KKR ने RR को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को कोलकाता के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया, लेकिन स्टीव स्मिथ (73) की बदौलत टीम 139 रन बनाने में कामयाब रही। 140 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता को सुनील नरेन (47) और क्रिस लिन (50) ने 8.3 ओवर में 92 रनों की साझेदारी करके धुंआधार शुरुआत दिलाई जिसकी बदौलत टीम ने मुकाबला जीत लिया।
लिन और नरेन ने की सीजन की सबसे तेज ओपनिंग 50+ पार्टनरशिप
सुनील नरेन और क्रिस लिन ने KKR को धुंआधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले ओवर से ही खुलकर बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। KKR के लिए इस सीजन की यह पहली 50+ रनों की साझेदारी थी। दोनों ने मात्र 4.1 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था। इस प्रकार इन दोनों ने इस सीजन की सबसे तेज 50+ रनों की ओपनिंग साझेदारी पूरी की।
स्मिथ ने बनाया जुझारू अर्धशतक
दूसरे ओवर में ही मात्र पांच रनों पर पहला विकेट गंवा देने वाली राजस्थान के लिए जोस बटलर (37) और स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। KKR के गेंदबाजों ने पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ा बना रखी थी और रन बनाने के कोई भी मौके नहीं दे रहे थे। स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और 59 गेंदों में 73 रनों की जुझारू पारी खेली।
कोलकाता ने इस तरह हासिल की जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को KKR के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया, लेकिन स्मिथ (73) की शानदार पारी के बदौलत उन्होंने 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। KKR के स्पिनर्स ने 12 ओवर में मात्र 74 रन खर्च किए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी KKR को नरेन (47) और लिन (50) ने 51 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई जिसकी बदौलत KKR ने आराम के साथ मैच जीत लिया।