Page Loader
विंबलडन 2024, महिला एकल फाइनल: बारबोरा क्रेजिकोवा ने जैस्मीन पाओलिनी हराकर जीता खिताब
बारबोरा क्रेजिकोवा ने जीता पहला विंबलडन खिताब (तस्वीर: एक्स/@WTA)

विंबलडन 2024, महिला एकल फाइनल: बारबोरा क्रेजिकोवा ने जैस्मीन पाओलिनी हराकर जीता खिताब

Jul 13, 2024
09:03 pm

क्या है खबर?

विंबलडन 2024 के महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की स्टार खिलाड़ी 31वीं वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजिकोवा ने इटली की 7वीं वरीयता प्राप्त जैस्मीन पाओलिनी को 6-2, 2-6, 6-4 से हराकर खिताब जीत लिया। क्रेजिकोवा का यह पहला ही विंबलडन खिताब है। इसके साथ ही विंबलडन को नई विजेता भी मिल गई है। यह क्रेजिकोवा का दूसरा महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसस पहले उन्होंने 2021 में फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता था।

जीत

क्रेजिकोवा ने ऐसे दर्ज की जीत

पहली बार विंबलडन फाइनल में पहुंची दोनों खिलाड़ियों ने खिताबी मुकाबले में कड़ा संघर्ष दिखाया। 1 घंटा और 56 मिनट तक चले मुकाबले के पहले सेट को क्रेजिकोवा ने आसानी से 6-2 के अंतर से अपने नाम कर लिया था। हालांकि, दूसरे सेट में जैस्मीन ने दमदार वापसी की 2-6 से जीत दर्ज कर मुकाबले को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया। तीसरे सेट में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ, लेकिन आखिर में क्रेजिकोवा ने बाजी मार ली।

सफलता

क्रेजिकोवा ने पाओलिनी को दूसरी बार हराया

क्रेजिकोवा की पाओलिनी से टेनिस कोर्ट पर यह दूसरी भिड़ंत थी। इससे पहले दोनों का 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफाइंग राउंड में भी आमना-सामना हुआ था और उसमें भी क्रेजिकोवा ने शानदार खेल दिखाते हुए 6-2, 6-1 से जीत हासिल की थी। बता दें कि क्रेजिकोवा 2 महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के के अलावा 7 महिला युगल खिताब और तीन मिश्रित युगल खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

आंकड़े

ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में क्रेजिकोवा का जीत-हार का रिकॉर्ड

इस जीत के साथ क्रेजिकोवा का ग्रैंड स्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 41-16 पर पहुंच गया है। विंबलडन में उनकी जीत-हार का रिकॉर्ड 13-3 है। इससे पहले विंबलडन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 में चौथे दौर में पहुंचना था। क्रेजिकोवा 2024 में ग्रैंड स्लैम में 11-2 से आगे हैं। रोलांड गैरोस में पहले दौर से बाहर होने से पहले वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर में भी पहुंचने में सफल रही थीं।

सफर

टूर्नामेंट में कैसा रहा है क्रेजिकोवा का सफर?

क्रेजिकोवा ने विंबलडन 2024 अभियान की शुरुआत वेरोनिका कुडरमेतोवा को हराकर की थी। इसके बाद उन्होंने केटी वॉलिनेट्स को 7-6, 7-6 से मात दी थी और तीसरे दौर में उन्होंने जेसिका बौजस मनेइरो को हराया था। राउंड-16 में उन्होंने डेनियल कोलिन्स को 7-5, 6-3 से और क्वार्टर फाइनल में जेलेना ओस्टापेंको को 6-4, 7-6 से हराया था। इसी तरह सेमीफाइनल में 2022 की चैंपियन ऐलेना रयबाकिना के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

सफर

टूर्नामेंट में पाओलिनी के सफर पर नजर 

पहले दौर में सारा सोरिब्स पर 7-5, 6-3 से जीत से पाओलिनी ने जोरदार शुरुआत की थी। अगले मैच में उन्होंने ग्रीट मिन्नेन को 7-6, 6-2 और तीसरे दौर में बियांका एंड्रीस्कू को 7-6, 6-1 से मात दी थी। राउंड-16 में पाओलिनी ने मैडिसन कीज को हराया था, जिन्होंने 6-3, 6-7, 5-5 के साथ वॉकओवर दे दिया था। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने एम्मा नवारो को 6-2, 6-1 से और सेमीफाइनल में डोना वेकिक को 2-6, 6-4, 7-6 से हराया था।