क्या रोहित शर्मा MI छोड़कर LSG का बनेंगे हिस्सा? जोंटी रोड्स ने दिया बड़ा बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फ्रैंचाइज़ में शामिल होने की अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी होगा, वह उसका समर्थन करेंगे। बता दें कि IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले रोहित के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ रही है। हार्दिक पांड्या के कप्तान बनाए जाने के बाद उनके मुंबई इंडियन (MI) को छोड़ने की खबरें है।
जोंटी ने रोहित पर क्या दिया बयान?
जोंटी ने ANI से कहा, "MI में लंबे समय तक मुझे लगा कि मेरे पास दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी है। मुझे रोहित को अभ्यास करते और क्रिकेट खेलते हुए देखने का मौका मिला। वह बहुत शानदार हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे रोहित की बल्लेबाजी पसंद है, लेकिन मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें आकर किसी की जगह ले लेनी चाहिए और फिर अचानक हम अपना सेटअप बदल दें। जो भी हो, मैं समर्थन करने की पूरी कोशिश करूँगा।"
जोंटी ने की केएल राहुल की कप्तानी की सराहना
जोंटी ने केएल राहुल के भविष्य के बारे में कहा, "ख़ुशी की बात है कि मुझे अभी इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह मेरा काम नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि राहुल ने एक नई फ्रेंचाइजी के साथ, एक नई संस्कृति की स्थापना करते हुए उत्कृष्ट काम किया है। एक नई फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में रिकॉर्ड देखें, तो हर बार प्लेऑफ में पहुंचना उनकी कप्तानी के लिए महत्वपूर्ण है।"