LOADING...
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज 
ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हुए (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज 

Oct 19, 2024
04:58 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह सिर्फ चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वह तीसरी पारी में 99 रन पर आउट होने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह सिर्फ 1 रन से अपना 7वां शतक पूरा नहीं कर पाए। ऐसे में आइए 99 रन पर आउट होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

ब्रेंडन मैकुलम

इस सूची में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम हैं। साल 2005 में श्रीलंका क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी। सीरीज के पहले टेस्ट में मैकुलम 99 रन बनाकर आउट हुए थे। कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 561 रन बनाए थे। मैकुलम ने 156 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

#2

महेंद्र सिंह धोनी 

दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी हैं। साल 2012 में वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हए थे। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 330 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 326/9 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। धोनी ने 246 गेंदों का सामना किया था और 8 चौके और 1 छक्का की मदद से यह पारी खेली थी। यह मुकाबला भी ड्रॉ रहा था।

#3

जॉनी बेयरस्टो 

साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 362 रन बनाए थे। बेयरस्टो ने 145 गेंदों का सामना कर ये पारी खेली थी। उनके बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का निकला था। इंग्लैंड को उस मुकाबले में 177 रन से जीत मिली थी।

#4

ऋषभ पंत 

पंत बेंगलुरू टेस्ट में अपने 7वें टेस्ट शतक से सिर्फ 1 रन दूर थे, तभी विलियम ओ'रूर्के की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 105 गेंदों का सामना किया और 99 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले। उन्होंने सरफराज खान के साथ 211 गेंदों में 177 रन की साझेदारी हुई। पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पंत के बल्ले से पहली पारी में 20 रन निकले थे।