Page Loader
वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे क्रिकेट में भारत के उपकप्तान हार्दिक पांड्या के कैसे हैं आंकड़े? 
हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के दौरे पर उपकप्तान होंगे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे क्रिकेट में भारत के उपकप्तान हार्दिक पांड्या के कैसे हैं आंकड़े? 

Jul 25, 2023
12:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। अब वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में हार्दिक को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों से वह टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते आ रहे हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

आंकड़े

वेस्टइंडीज की सरजमीं पर कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन?

वनडे क्रिकेट में हार्दिक वेस्टइंडीज की सरजमीं पर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने वहां पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था। 5 मैचों की 2 पारियों में उन्होंने 12.00 की औसत से सिर्फ 24 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 रन है। उनकी स्ट्राइक रेट 92.30 की रही है। गेंदबाजी में उन्होंने 5 मैच में 21.83 की औसत और 4.22 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/40 का रहा है।

प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में हार्दिक के आंकड़े 

अगर कुल मिलाकर वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन देखें तो वह भी कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। इसकी 3 पारियों में 23.33 की औसत और 109.37 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए हैं। वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 6 मैच में 22.71 की औसत से 7 विकेट लिए हैं।

टीम

इस टीम के खिलाफ हार्दिक ने किया है सबसे अच्छा प्रदर्शन 

हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 12 मैच की 11 पारियों में 54.60 की औसत और 111.88 की स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 92 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने 14 मैच में 36.33 की औसत से 15 विकेट झटके हैं।

करियर

हार्दिक के वनडे करियर पर एक नजर 

हार्दिक ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहला वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 74 मैच खेले हैं और इसकी 55 पारियों में 33.00 की औसत और 112.02 की स्ट्राइक रेट से 1,584 रन बनाए हैं। उन्होंने 92 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 9 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 74 मैच में 37.65 की औसत और 5.61 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/26 का रहा है।