
श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली भारतीय टेस्ट टीम में जगह? अजीत अगरकर ने किया खुलासा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।
इसमें शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
हालांकि, वर्तमान में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं दी गई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसका कारण भी बताया है। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
श्रेयस को लेकर क्या बोले अगरकर?
टीम की घोषणा के बाद जब अगरकर से पूछा गया कि घरेलू और वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी श्रेयस का चयन क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने कहा, "हां, श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन इस समय टेस्ट टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है।"
अगरकर के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। श्रेयस के प्रशंसक इससे काफी नाखुश भी हैं।
प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा श्रेयस का प्रदर्शन?
श्रेयस का हाल में घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए 480 रन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 345 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 325 रन जड़े हैं।
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी 48 की औसत से 243 रन ठोके थे और मौजूदा IPL सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करते हुए 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
करियर
कैसा रहा है श्रेयस का टेस्ट करियर?
श्रेयस ने साल 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक के साथ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था, हालांकि बाद में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई थी।
जनवरी 2024 में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया गया था और उसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला है।
वह अब तक 14 टेस्ट की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी शामिल है।