चेतेश्वर पुजारा को काउंटी क्रिकेट के दौरान किया गया निलंबित, जानिए क्यों
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह ससेक्स टीम के कप्तान भी हैं, लेकिन अब उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पुजारा को 1 मुकाबले से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही ससेक्स टीम ने 3 अन्य खिलाड़ी भी उपलब्ध नहीं होंगे। पुजारा काउंटी क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में चल रहे थे। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
क्यों हुए पुजारा निलंबित?
ससेक्स टीम के खिलाड़ी जैक कार्सन, टॉम हैन्स और एरी कारवेलस ने पिछले मुकाबलों के दौरान खराब व्यवहार किया था। इसके कारण टीम को 1 ही सीजन में 4 पेनल्टी मिली थी। टीम के 12 अंक भी काट दिए गए और कप्तान पुजारा को 1 मैच के लिए निलंबित कर दिया गया। टीम को अगला मुकाबला डर्बीशायर के खिलाफ खेलना है, इस मैच में पुजारा नजर नहीं आएंगे। ससेक्स की टीम तीसरे स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
कोच पॉल फारब्रेस ने क्या कहा?
ससेक्स टीम के कोच पॉल फारब्रेस ने कहा, "हमने जैक और टॉम को अगले मुकाबले से बाहर रखा है। अंपायर्स और रेफरी ने इन खिलाड़ियों को मैदान पर लेवल-1 और लेवल-2 के अपराधों का दोषी पाया है। इसलिए हमने उनके खिलाफ यह सख्त रुख अपनाया है। हम उनके इस व्यवहार को नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। हमें पुजारा के बिना खेलना पड़ेगा। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कारवेलस का भी चयन नहीं होगा।"
मैं इन घटनाओं से निराश हूं- कोच पॉल
कोच पॉल ने आगे कहा, "मैं इन घटनाओं से निराश हूं। मैं चाहता हूं कि दोबारा हम ऐसी स्थिति में ना पहुंचे। ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो दूसरे खिलाड़ियों के पास एक शानदार मौका है। वह इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं और काउंटी चैंपियनशिप जीतने में अहम योगदान दे सकते हैं।" ससेक्स के काउंटी चैंपियनशिप में 124 अंक हैं। अगले मैच में टीम को अगर हार मिलती है तो उन्हें और घाटा होगा।
पुजारा के आंकड़ों पर एक नजर
पुजारा ने फर्स्ट क्लास करियर में 256 मुकाबले खेले हैं। इसकी 423 पारियों मे उन्होंने 51.53 की औसत से 19,533 रन बनाए हैं। पुजारा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 60 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 352 रन रहा है। पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 बार नाबाद रहे हैं। ऐसे में काउंटी क्रिकेट में अगर पुजारा मैच नहीं खेलते हैं तो ससेक्स टीम को यह भारी पड़ सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट खेले हैं और इसकी 176 पारियों में 43.60 की औसत के साथ 7,195 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन रहा है।