
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी विल पुकोवस्की ने 27 साल की उम्र में ही क्यों ले लिया संन्यास?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विल पुकोवस्की ने केवल 27 साल की उम्र में ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल एक टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज को अपने करियर में कई बार चोट भी लगी।
पिछले साल मार्च में जब वे शेफील्ड शील्ड मैच खेल रहे थे, इस दौरान भी उन्हें रिले मेरेडिथ की एक बाउंसर हेलमेट पर लगी थी।
बयान
पुकोवस्की ने क्या कहा?
SEN रेडियो के साथ एक भावुक साक्षात्कार में पुकोवस्की ने अपने संन्यास के फैसले की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, "मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेलूंगा। सरल शब्दों में कहें तो यह वास्तव में एक कठिन साल रहा है।"
उन्होंने आगे अपने संघर्षों के बारे में बताया और कहा कि घर के चारों ओर घूमना जैसे सरल काम भी उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गए थे।
सुझाव
मेडिकल पैनल ने दिया था संन्यास लेने का सुझाव
पिछले साल ही चोट लगने के बाद एक स्वतंत्र मेडिकल पैनल ने पुकोवस्की को लगातार होने वाली चोट के कारण क्रिकेट से संन्यास लेने का सुझाव दिया था।
उन्होंने बताया, "मेरे दिमाग में, मैं तब तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं करना चाहता था, जब तक कि मैं लक्षण-मुक्त न हो जाऊं।"
मेडिकल पैनल की मजबूत सिफारिश के बावजूद, पुकोवस्की ने क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले अपना समय लिया।
भविष्य
कमेंट्री करेंगे पुकोवस्की
खेल से संन्यास लेने के बावजूद पुकोवस्की क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं।
उन्होंने 2025-26 सत्र के लिए अपने विक्टोरिया प्रीमियर क्लब मेलबर्न के साथ मुख्य कोच की भूमिका पहले ही स्वीकार कर ली है।
उन्होंने पुष्टि की कि वे खेल से जुड़े रहेंगे और वह किसी समय टेलीविजन कमेंट्री में भी लौट सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने एकमात्र टेस्ट, भारत के खिलाफ सिडनी में 2021 में पुकोवस्की ने 62 और 10 रन बनाए थे।