जानिए कौन हैं प्रसिद्ध कृष्णा जिन्हें कोहली ने बताया टी-20 विश्व कप का "सरप्राइज पैकेज"
टी-20 विश्व कप 2020 शुरु होने में अभी लगभग 10 महीनों का समय बचा है, लेकिन भारत ने इसके लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरु कर दी हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की तैयारी शुरु कर दी है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में जीत दर्ज करने के बाद कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में बात की थी। आइए जानते हैं कौन हैं प्रसिद्ध कृष्णा।
2015 में बांग्लादेश ए के खिलाफ दिखाई प्रतिभा
2015 में बांग्लादेश ए की टीम भारत दौरे पर आई थी और उन्हें कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलना था। 19 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू करते हुए शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही रॉनी तालुकदार को आउट किया। इसके अलावा उन्होंने सौम्या सरकार, अनामुल हक और नासिर हुसैन के विकेट भी चटकाए। कर्नाटक ने मुकाबला चार विकेट से अपना नाम किया था।
कर्नाटक के लिए लिस्ट-ए और टी-20 क्रिकेट खेलते हैं प्रसिद्ध
बांग्लादेश ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रसिद्ध को फरवरी 2017 में कर्नाटक के लिए लिस्ट-ए डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया। 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में प्रसिद्ध ने सात मैचों में 13 विकेट लिए और कर्नाटक के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जनवरी 2018 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए कर्नाटक के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया।
इंडिया B और इंडिया अंडर-23 टीम में खेले कृष्णा
अगस्त 2018 में प्रसिद्ध को चार टीमों की सीरीज़ के लिए इंडिया B टीम में शामिल किया गया था। इस सीरीज़ में इंडिया A, इंडिया B, ऑस्ट्रेलिया A और दक्षिण अफ्रीका A की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रसिद्ध ने चार मैचों में आठ विकेट लिए और उनकी टीम सीरीज़ की चैंपियन रही। इसके बाद दिसंबर 2018 में उन्हें ACC एमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-23 की टीम में भी शामिल किया गया था।
चोट के सहारे पहुंचे IPL में
प्रसिद्ध ने IPL का सफर चोट के सहारे तय किया और यह सुनने में काफी अजीब लग रहा होगा। दरअसल 2018 में कमलेश नागरकोटी के चोटिल होने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने प्रसिद्ध को साइन किया था। प्रसिद्ध कोलकाता के लिए नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें IPL डेब्यू करने का मौका नहीं मिल रहा था। 6 मई, 2018 को शिवम मावी के चोटिल होने के कारण उन्हें IPL डेब्यू करने का मौका मिला।
KKR के लिए करते हैं गेंदबाजी की शुरुआत
प्रसिद्ध ने अपने IPL डेब्यू मैच में चार ओवरों में 39 रन खर्च किए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तान दिनेश कार्तिक का समर्थन मिला। कार्तिक को प्रसिद्ध की काबिलियत पर भरोसा था और IPL 2019 में वह KKR के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे थे। अब तक प्रसिद्ध 18 IPL मैचों में 9.32 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट ले चुके हैं। उनके पास गति और नियंत्रण दोनों है।