कौन हैं CSK के साथ जुड़े पथीराना, जिन्हें "नया मलिंगा" कहा जा रहा?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों में लग चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने फैसलों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। नया सीजन शुरु होने से पहले एक बार फिर उन्होंने एक चौंकाने वाला निर्णय लिया है। दरअसल, CSK ने "नया मलिंगा" कहे जा रहे श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में साइन किया है। आइए जानते हैं कौन है यह गेंदबाज।
18 वर्षीय पथीराना सितंबर 2019 में सबसे पहले लाइमलाइट में आए थे जब उन्होंने लसिथ मलिंगा जैसी एक्शन में गेंदबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद उन्होंने 2020 में हुए अंडर-19 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने भारत के यशस्वी जायसवाल को एक गेंद फेंकी थी जिसकी गति 175 किमी/घंटा दिखाई गई थी। हालांकि, बाद में पता चला था कि यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ था।
पथीराना का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल मलिंगा जैसा ही है। इसके साथ ही वह मलिंगा की तरह ही सटीक यॉर्कर गेंद भी फेंक लेते हैं। श्रीलंका के लिए घरेलू सर्किट के अपने डेब्यू मैच में ट्रिनिटी के लिए खेलते हुए पथीराना ने सिर्फ सात रन देकर छह विकेट लिए थे। इस दौरान पथीराना का एक्शन और उनकी यार्कर गेंदबाज़ी मलिंगा से भी ज्यादा खतरनाक रही थी। आप नीचे वीडियो में उनकी गेंदबाज़ी देख सकते हैं।
Trinity College Kandy produces another Slinga !!
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 26, 2019
17 Year old Matheesha Pathirana took 6 wickets for 7 Runs on his debut game for Trinity !! #lka pic.twitter.com/q5hrI0Gl68
01 फरवरी, 2021 को पथीराना ने अपना अबु धाबी टी-10 लीग डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में उन्होंने केवल एक ही ओवर फेंका था जिसमें उन्होंने नौ रन खर्च किए थे। अगले मैच में भी उन्होंने केवल एक ही ओवर फेंका था। अपने तीसरे मैच में उन्होंने दो ओवर में नौ रन खर्च करके दो विकेट लिए थे। तीन गेंद के भीतर उन्होंने ये विकेट लिए थे।
CSK ने परीथाना के अलावा श्रीलंका के ही 20 वर्षीय तेज गेंदबाज महीश तीक्षणा को भी अपने साथ जोड़ा है। महीश ने अब तक तीन फर्स्ट-क्लास, दो लिस्ट-ए और 14 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 2018 में उन्होंने तीनो फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर लिया था। महीश भी इस साल अबु धाबी टी-10 लीग का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैचों में भी हिस्सा लिया था।