जानिए कौन हैं इंग्लैंड की टेस्ट टीम में पहली बार चुने गए डिलन पेनिंगटन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम में कई युवा चेहरों को शामिल किया है। जेमी स्मिथ और डिलन पेनिंगटन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। पेनिंगटन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व करते हैं। हाल ही में उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं पेनिंगटन
25 वर्षीय पेनिंगटन ने 2018 में हुए अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 5 मैचों में 4.10 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए थी। उनकी तेज गति और नई गेंद को स्विंग करने की क्षमता ने कई लोगों को प्रभावित किया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भी शामिल थे। पेनिंगटन ने उसी साल बाद में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया। 7 साल बाद उन्हें पहली बार इंग्लिश टीम में चुना गया है।
ऐसे हैं पेनिंगटन के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े
52 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद पेनिंगटन ने 27.26 की औसत से 169 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 9 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अपने लिस्ट-A करियर में अब तक 29.51 की औसत से 31 विकेट और टी-20 करियर में 28.74 की औसत से 55 विकेट भी लिए हैं। वह काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (31) लेने वाले गेंदबाज थे।
क्या टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करेंगे पेनिंगटन?
पेनिंगटन को लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में गस एटकिंसन के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ सकती है। इसके अलावा इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले हैं। इसलिए पेनिंगटन को वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलने की प्रबल संभावना है। बता दें कि क्रिस वोक्स और मैथ्यू पॉट्स टीम में मौजूद तेज गेंदबाजी के अन्य विकल्प हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले 3 टेस्ट मैचों में आमने-सामने होंगी। इसके बाद ट्रेंट ब्रिज (18-22 जुलाई) और एजबेस्टन (26-30 जुलाई) में क्रमशः दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच खेले जाने हैं।