श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में चुने गए कूपर कोनोली कौन हैं? जानिए उनका करियर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 29 जनवरी से श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीम घोषित की है।
पैट कमिंस इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली 16 सदस्यीय टीम में युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली को चुना गया है।
इस बीच उनके प्रथम श्रेणी करियर के बारे में जानते हैं।
अंडर-19
अंडर-19 विश्व कप में कप्तानी कर चुके हैं कोनोली
कोनोली एक प्रभावशाली बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, जिनका जन्म 22 अगस्त, 2003 को पर्थ में हुआ था। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं।
उन्होंने 2022 के अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था। उन्होंने बल्लेबाजी में 74.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में कुल 74 रन बनाए थे।
गेंदबाजी में उन्होंने 35.00 की औसत के साथ 5 विकेट लिए थे।
आंकड़े
अपने प्रथम श्रेणी डेब्यू में किया था कमाल
कोनोली को 2023-24 शेफील्ड शील्ड फाइनल में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने का मौका मिला था।
उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार पारी खेली थी।
उन्होंने अपनी पहली प्रथम श्रेणी पारी में 7वें नंबर पर आकर 115 गेंदों में 90 रन बनाए थे।
उनकी पारी की मदद से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में 377 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
करियर
अब तक 4 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं कोनोली
कोनोली ने 4 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में 61.80 की औसत के साथ 309 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 90 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं।
बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हुए वह कोई विकेट नहीं ले सके हैं। उन्होंने 5 पारियों में गेंदबाजी की है।
वह ऑस्ट्रेलिया-A के साथ भारत का दौरा भी कर चुके हैं।
आंकड़े
ऐसा है कोनोली का लिस्ट-A और टी-20 करियर
कोनोली ने 2023 में अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से 8 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें 19.00 की औसत के साथ 114 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं लगाया है और इस प्रारूप में 42 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
गेंदबाजी में उन्होंने कुल 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी-20 करियर में 24 मैचों में 498 रन और गेंदबाजी में 24 विकेट लिए हैं।