कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन, जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
रोहित की जगह दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। अब उनके पास बड़े मंच पर अपना जलवा बिखेरने का सुनहरा अवसर होगा।
आइये जानते हैं अभिमन्यु के क्रिकेट करियर के बारे में।
परिचय
अभिमन्यु से जुड़ी खास जानकारी
इस 27 वर्षीय खिलाड़ी का पूरा नाम अभिमन्यु रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन है। इनका जन्म 6 सितंबर, 1995 को देहरादून में हुआ था।
घरेलू क्रिकेट में ये खिलाड़ी अपने गृह राज्य की बजाय पश्चिम बंगाल की ओर से खेलता है।
वे अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं और वे अक्सर टीम की जरूरत के हिसाब से लेग ब्रेक स्पिनर के तौर पर भी प्रभावशाली रहते हैं।
अभिमन्यु मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं।
जानकारी
भारत-A के लिए शानदार रहा अभिमन्यु का प्रदर्शन
2013 में अपना पहला घरेलू मैच खेलने वाले अभिमन्यु को भारत-A के लिए किए अपने दमदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। बांग्लादेश-A के खिलाफ हाल में खेले गए मैचों में अभिमन्यु टीम के कप्तान थे, जिसमें उन्होंने दो पारियों में दो शतक (142, 157) जड़े थे।
आंकड़े
घरेलू क्रिकेट करियर पर एक नजर
अभिमन्यु ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 78 मैच खेले हैं।
उन्होंने 134 पारियों में 45.33 की औसत से 5,576 रन बनाए हैं। उनके नाम 18 शतक और 23 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में अभिमन्यु ने 78 मैचों में 46.24 की औसत से 3,376 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उन्होंने 82.22 की की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सात शतक और 21 अर्धशतक जमाए हैं।
जानकारी
अभिमन्यु का टी-20 मैचों में प्रदर्शन
अभिमन्यु ने अब तक 27 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38.31 की औसत के साथ 728 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 121.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक जमाए हैं।
परेशानी
खिलाड़ियों की चोट से परेशान है भारतीय टीम
फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है।
रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा भी अनफिट होने के चलते आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
इन दोनों की जगह युवा खिलाड़ी नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है।
अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी सौराष्ट्र के साथ घरेलू सर्किट में उनके प्रदर्शन के बाद टीम में वापस बुलाया गया है।
टीम और शेड्यूल
भारतीय टेस्ट टीम और टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।
बांग्लादेश बनाम भारत टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर, चिटगांव
दूसरा टेस्ट: 22 से 26 दिसंबर, ढाका