श्रीलंका के नए गेंदबाज प्रभात जयसूर्या कौन हैं?
क्या है खबर?
गॉल इंटरनेशल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने प्रभावित किया है। अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने कुल छह विकेट लिए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 364 पर ऑलआउट हो गई।
वह सिर्फ सातवें श्रीलंका के ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लिया।
आइए उनके अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
पदापर्ण टेस्ट में प्रभात ने किया कमाल
30 वर्षीय प्रभात जयसूर्या ने सर्वाधिक छह विकेट हासिल किए और मेहमान टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
मैच के पहले दिन मार्नस लाबुशेन, कैमरुन ग्रीन और ट्रेविस हेड को आउट करने वाले प्रभात ने दूसरे दिन कैरी, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को पवेलियन की राह दिखाई।
बाएं हाथ के गेंदबाज प्रभात ने कुल 36 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 118 रन दिए। उन्होंने तीन मेडेन ओवर भी किए।
उपलब्धि
प्रभात ने हासिल की ये उपलब्धि
प्रभात श्रीलंका की ओर से टेस्ट पदार्पण में दूसरे सबसे बेहतर प्रदर्शन (6/118) करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में उनसे बेहतर सिर्फ प्रवीण जयविक्रमा (6/92) हैं, जिन्होंने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट झटके थे।
प्रभात सिर्फ उन तीन श्रीलंकाई गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में छह विकेट हासिल किए हैं। बता दें उनके और जयविक्रमा के अलावा उपुल चंदना पदापर्ण टेस्ट में छह विकेट ले चुके हैं।
फर्स्ट क्लास करियर
ऐसा रहा प्रभात का फर्स्ट क्लास करियर
कोलंबो क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए प्रभात ने 2012 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की।
उन्होंने अब तक 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 25.61 की औसत से 234 विकेट ले लिए हैं।
इस बीच उन्होंने एक पारी में 17 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर सात विकेट लेना रहा है। वह मैच में चार बार, कम से कम 10 विकेट भी ले चुके हैं।
जानकारी
दो वनडे अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं प्रभात
प्रभात ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे क्रिकेट में पदापर्ण किया था। उन्हें उस घरेलू सीरीज में दो मैचों में मौका मिला था, जिसमें वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे।
लगभग चार साल के बाद टेस्ट क्रिकेट के जरिए वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा से वापस लौटे हैं।
बता दें उन्होंने अब तक श्रीलंका की ओर से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।