फुटबॉल में पहली बार हुआ सफेद कार्ड का इस्तेमाल, जानें कारण और इसकी खासियत
फुटबॉल में लाल और पीले कार्ड का इस्तेमाल होते तो लोगों ने जरूर देखा है, लेकिन अब पहली बार सफेद कार्ड भी इस्तेमाल हो गया है। पुर्तगाल में बेनेफिका और स्पोर्टिंग लिस्बन की महिला टीमों के बीच हुए मैच के दौरान यह वाकया देखने को मिला। ऐसा बताया जा रहा है कि क्लबों द्वारा खेल भावना दिखाने के सम्मान में सफेद कार्ड देने की शुरुआत हुई है। FIFA ने इस कार्ड के अलावा और कई बड़े बदलाव किए हैं।
क्यों दिखाया रेफरी ने सफेद कार्ड?
पहले हाफ की समाप्ति के बाद बेंच पर कोई बीमार हो गया था जिसकी मदद के लिए दोनों टीमों का मेडिकल स्टॉफ पहुंच गया। डर्बी मुकाबला होने के बावजूद इस तरह की भावना काफी मायने रखती है और इसीलिए रेफरी ने मेडिकल टीम को सफेद कार्ड दिखाकर उनका सम्मान किया। फुटबॉल में पीला कार्ड फाउल के लिए होता है। एक मैच में दो पीले कार्ड का मतलब निलंबन होता है। लाल कार्ड का मतलब तत्काल निलंबन होता है।