गिरफ्तार किए गए पूर्व FC बार्सिलोना प्रेसीडेंट बर्टमेयु, जानिए क्या है मामला
स्पैनिश फुटबॉल क्लब FC बार्सिलोना के पूर्व प्रेसीडेंट जोसेप मारिया बर्टमेयु को स्पैनिश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बर्टमेयु की गिरफ्तारी मशहूर Barcagate विवाद के सिलसिले में हुई है। गोल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सोमवार की सुबह क्लब के ऑफिस पर छापा मारा और जरूरी कागजात हासिल करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने बर्टमेयु समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
गोल के मुताबिक बर्टमेयु के अलावा तीन और लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर ऑस्कर ग्राउ, प्रेसीडेंट के पूर्व सलाहकार हाउमे मैस्फेर्र और हेड लीगल काउंसिल रोमन गोमेज पोंटी शामिल हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि स्पैनिश पुलिस ने पहले क्लब के ऑफिस में छापा मारा और फिर वहां से वे सीधे बर्टमेयु के घर गए थे।
यह है Barcagate का मामला
बर्टमेयु पर आरोप लगे थे कि उन्होंने प्रेसीडेंट रहते हुए I3 नामक PR कंपनी को क्लब का ऑनलाइन काम देखने के लिए रखा था। ऐसे आरोप लगे थे कि I3 को बर्टमेयु का व्यक्तित्व साफ दिखाने के पैसे मिलते थे। इसके अलावा कंपनी लियोनल मेसी और गेरार्ड पीके के अलावा पूर्व खिलाड़ी ज़ावी के व्यक्तित्व को खराब दिखाने का भी काम करती थी। एक साल पहले इस मामले की पहली बार शिकायत हुई थी।
जून 2020 में पहली बार पुलिस ने मारा था छापा
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की थी और जून 2020 में पहली बार कैंप नोउ में छापा मारा गया था। एक बार फिर से पुलिस अपनी जांच को जारी रखने के लिए वापस लौटी है।
अक्टूबर 2020 में बर्टमेयु ने छोड़ा था अपना पद
अक्टूबर 2020 में बर्टमेयु ने बार्सिलोना प्रेसीडेंट का अपना पद छोड़ दिया था। बर्टमेयु के खिलाफ क्लब के फैंस नो कॉन्फिडेंस वोटिंग करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था। अब तक बर्टमेयु की जगह लेने वाला कोई क्लब में नहीं आया है क्योंकि कोरोना महामारी ने क्लब के कामकाज को बुरी तरह प्रभावित किया है। 07 मार्च को क्लब को नया प्रेसीडेंट मिल सकता है।
ऐसा रहा है बार्सिलोना के लिए यह सीजन
ला-लीगा में बार्सिलोना दूसरे स्थान पर चल रही है। इस सीजन उन्होंने 25 में से 16 मैच जीते और चार में उन्हें हार मिली है। पहले स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड से बार्सिलोना पांच अंक पीछे है। बार्सिलोना को कोपा डेल रे के सेमीफाइनल के पहले लेग में सेविया के खिलाफ 2-0 की हार झेलनी पड़ी थी। दूसरा लेग 04 मार्च को खेला जाना है। चैंपियन्स लीग में भी उन्हें PSG के खिलाफ करारी हार मिली थी।