आर्सनल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया, जानें इस वीकेंड यूरोपियन फुटबॉल जगत में क्या-क्या हुआ
इस वीकेंड यूरोपियन फुटबॉल में काफी मुकाबले खेले गए। कुछ बड़ी टीमों को जीत मिली तो वहीं कुछ को हार झेलनी पड़ी। ला-लीगा में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड ने दोनों ने जीत हासिल की तो वहीं प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हार झेलनी पड़ी। सेरी-ए में युवेंटस ने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच कर दिया तो वहीं बुंदशलीगा में टाइटल रेस काफी रोचक हो चुकी है। जानें, यूरोपियन फुटबॉल का इस वीकेंड का पूरा लेखा-जोखा।
बार्सिलोना का विजयी अभियान जारी
ला-लीगा में पहले स्थान पर काबिज बार्सिलोना की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार की रात खेले गए मुकाबले मेें बार्सिलोना ने रॉयो वालकैनो को 3-1 से हरा दिया। 24वें मिनट में वालकैनो ने गोल दागकर मैच में बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन 38वें मिनट में गेरार्ड पीके के शानदार हेडर गोल की बदौलत बार्सिलोना ने मुकाबले में वापसी की। दूसरे हाफ में लियोनल मेसी और लुइस सुआरेज़ के गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने पूरे तीन अंक लिए।
आर्सनल ने दी यूनाइटेड को मात
रविवार की रात खेले गए आर्सनल बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड मुकाबले में आर्सनल ने 2-0 से जीत हासिल की। यूनाइटेड के लिए एंथनी मार्शियाल ने चोट से वापसी की थी तो वहीं एंडर हरेरा और हुआन माटा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। आर्सनल के लिए मुकाबले का पहला गोल 12वें मिनट में ग्रानिट ज़्हाका ने बॉक्स के बाहर से किया। 69वें मिनट में पिएरे एमरिक औबामेयांग ने पेनल्टी पर गोल दागते हुए आर्सनल को 2-0 से जीत दिला दी।
प्रीमियर लीग में टॉप पर बनी है सिटी
प्रीमियर लीग की डिफेंडिग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। शनिवार की रात वटफोर्ट के खिलाफ मुकाबले में रहीम स्टर्लिंग के हैट्रिक की बदौलत सिटी ने 3-1 की जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर शनिवार को ही लिवरपूल ने भी सादियो माने और रॉबर्टो फिर्मिनो की बदौलत बर्नली के खिलाफ 4-2 से जीत हासिल की। लिवरपूल के पास सिटी से एक अंक कम है और वह दूसरे स्थान पर है।
बायर्न म्यूनिख ने दर्ज की बड़ी जीत
बुंदशलीगा में पहले स्थान पर काबिज बायर्न म्यूनिख ने शनिवार की रात वूल्फ्सबर्ग को 6-0 के बड़े अंतर से धो दिया। बायर्न के लिए रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने दो, थॉमस मूलर और हामेज रोड्रिगेज़ ने 1-1 गोल दागा। फिलहाल 25 मैचों में बायर्न के पास 57 अंक हैं। दूसरी ओर बोरुशिया डॉर्टमंड ने भी 3-1 की जीत हासिल करके टाइटल रेस को रोमांचक बना दिया है। डॉर्टमंड के पास भी 25 मैचों में 57 अंक हैं।
रोनाल्डो के बिना जीती युवेंटस
सेरी-ए में खेले गए मुकाबले में युवेंटस ने उडिनेस के खिलाफ अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना उतरने का फैसला किया। हालांकि, सेरी-ए में पहले स्थान पर काबिज युवेंटस को कोई परेशानी नहीं हुई उन्होंने आराम से मुकाबला 4-1 से जीत लिया। युवेंटस को बुधवार की रात एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ चैंपियन्स लीग के राउंड ऑफ 16 का होम लेग खेलना है और शायद इसीलिए रोनाल्डो को आराम दिया गया था।