क्या रविचंद्रन अश्विन 40 साल तक खेलना जारी रखेंगे? जानिए संन्यास पर क्या बोले दिग्गज ऑलराउंडर
भारतीय क्रिकेट टीम को 18 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत खेली जाने वाली 2 मैचों की इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन पर सबकी नजरें रहेंगी। वह टीम के प्रमुख विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर हैं। इस सीरीज से पहले 38 वर्षीय दिग्गज ने अपने संन्यास की योजनाओं को लेकर दिलचस्प बात कही है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
मैं एक समय में केवल एक दिन के बारे में सोचता हूं- रविचंद्रन अश्विन
खेल पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान जब अश्विन से पूछा गया कि क्या उनसे 40 साल तक खेलने की उम्मीद की जा सकती है? अश्विन ने कहा कि इस बारे में कोई स्पष्ट योजना नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं एक समय में केवल एक दिन के बारे में सोचता हूं, क्योंकि जब आपकी उम्र बढ़ती जाती है तब आपको अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है।
मैंने अभी संन्यास का फैसला नहीं किया है- रविचंद्रन अश्विन
अश्विन ने आगे कहा, "मैंने अभी संन्यास का फैसला नहीं किया है, लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं सुधार नहीं करना चाहता, मैं खेल को अलविदा कह दूंगा।" अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में निरंतर खेलते हैं और इस प्रारूप में फिलहाल शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने इस साल अब तक 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 24.80 की औसत के साथ 26 विकेट लिए हैं।
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने लगभग डेढ़ दशक लम्बे टेस्ट करियर में 100 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23.75 की औसत के साथ 516 विकेट लिए हैं। वह 4 और विकेट लेते ही विश्व के आठवें सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह कोर्टनी वॉल्श (519) को पीछे छोड़ देंगे, भारतीय टीम में उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ खेलते दिखेंगे अश्विन
अश्विन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 26.78 की औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 39.25 की औसत के साथ 157 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।