ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले क्या बोले जसप्रीत बुमराह?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम रहने वाली है। आगामी सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे, जिनका हाल ही में IPL में लाजवाब प्रदर्शन रहा है। इस बीच बुमराह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा दिलचस्प रहने वाला है। आइए जानते हैं बुमराह ने सीरीज से पहले क्या कहा है।
उम्मीद है यह दौरा हमारे लिए अच्छा बीतेगा- बुमराह
बुमराह ने उम्मीद जताई है कि आगामी दौरा भारत के लिए अच्छा रहने वाला है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बुमराह ने कहा, "जब भी आप ऑस्ट्रेलिया जाते हो तब आपको कड़ी चुनौती मिलती है। आप इसके लिए तैयार रहते हैं क्योंकि आप हमेशा बेस्ट के खिलाफ खेलना चाहते हैं। आप हमेशा खुद को चुनौती देना चाहते हैं और दबाव की स्थिति में रहते हैं। कई नई रोमांचक चीजें भी हैं, पिंक बॉल टेस्ट मैच भी होना है।"
लार के इस्तेमाल नहीं करने को लेकर ये बोले बुमराह
नए नियमों के मुताबिक गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते। बुमराह ने इस बारे में कहा, "मेरे लिए वाइट बॉल क्रिकेट में यह बड़ी बात नहीं है, क्योंकि गेंद वैसे भी बहुत स्विंग नहीं करती है। इसलिए आप गेंद को बहुत अधिक चमकाना नहीं चाहते हैं और यह केवल तब होता है जब विकेट सूख जाती है और आप गेंद को रिवर्स स्विंग करवाने का प्रयास करते हैं। ये टेस्ट क्रिकेट में मायने रखता है।"
पिछले दौरे पर ऐसा रहा था बुमराह का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया था। इस सीरीज में बुमराह ने चार मैचों में 17 की औसत के साथ 21 विकेट चटकाए थे। वह सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 86 रन देकर नौ विकेट लेना उनका एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। बता दें कि पिछली बार बुमराह ने वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सीरीज का कार्यक्रम
भारतीय टीम अपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर को होनी है। जिसमें 29 नवंबर और 02 दिसंबर को दूसरे और तीसरे वनडे होंगे। इसके बाद 04, 06 और 08 दिसंबर को टी-20 मैच खेले जाएंगे। अंत में 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। जिसमें 26 दिसंबर को दूसरा, 07 जनवरी को तीसरा और 15 जनवरी को आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।