Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: ड्रॉ पर समाप्त हुआ दूसरा टेस्ट, बने ये रिकॉर्ड्स

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: ड्रॉ पर समाप्त हुआ दूसरा टेस्ट, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Apr 03, 2021
11:15 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने काफी साहस दिखाया। 377 रनों का लक्ष्य देने वाली वेस्टइंडीज ने मैच पर लंबे समय तक अपनी पकड़ बनाए रखी थी। हालांकि, श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने साहसिक प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को मैच जीतने नहीं दिया और इसे ड्रॉ पर समाप्त कराया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा दूसरा टेस्ट मैच

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान क्रेग बैथवेट (126) की बदौलत 354 का स्कोर बनाया था। सुरंगा लकमल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके बाद श्रीलंका को 258 के स्कोर पर समेटकर वेस्टइंडीज ने अच्छी बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी वेस्टइंडीज ने 280/4 के स्कोर पर घोषित की थी। बारिश से प्रभावित अंतिम दिन के खेल में श्रीलंका ने 193/2 का स्कोर बनाया। कप्तान करुणारत्ने ने सबसे अधिक 75 रन बनाए।

क्रेग ब्रैथवेट

ब्रैथवेट ने पूरे किए 4,000 टेस्ट रन

वेस्टइंडीज के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैथवेट ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 126 और दूसरी पारी में 85 रनों का स्कोर बनाया। ब्रैथवेट (4,113) ने टेस्ट में अपने 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के 14वें बल्लेबाज हैं। ब्रैथवेट के नाम टेस्ट में 21 अर्धशतक और नौ शतक हो चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया है।

उपलब्धि

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने हासिल की ये उपलब्धियां

अपना सातवां टेस्ट खेल रहे रखीम कोर्नवाल ने टेस्ट में अपनी सर्वोच्च 73 रनों की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका दूसरा अर्धशतक था। 30 और 71* रनों की पारी खेलने वाले जेसन होल्डर ने टेस्ट रनों के मामले में ड्वेन ब्रावो (2,200) को पीछे छोड़ दिया है। 28 साल के काइल मेयर्स ने 49 और 55 रनों की पारी खेली और टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया।

श्रीलंकाई बल्लेबाज

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

पहली पारी में 55 रन बनाने वाले लहिरु थिरिमाने ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना नौवां और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट अर्धशतक लगाया है। दूसरी पारी में 39 रन बनाने वाले थिरिमाने 1,800 रन पूरे कर चुके हैं। करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाया है तो वहीं ओशादा फर्नांडो ने तीसरा अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है।

क्या आप जानते हैं?

रोच ने हासिल की ये उपलब्धि

केमार रोच ने मैच में तीन विकेट हासिल किए। उनके टेस्ट करियर में 214 विकेट हो चुके हैं। वह जोश हेजलवुड (214) से टेस्ट विकेटों के मामले में आगे निकल चुके हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ 30+ विकेट लेने वाले पहले कैरेबियन गेंदबाज बने हैं।