विश्व कप के दूसरे मैच में भिड़ेंगी वेस्टइंडीज और पाकिस्तान, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार, 31 मई को दोपहर 03:00 बजे से नॉटिंग्घम में खेला जाएगा। विश्व कप के इतिहास में वेस्टइंडीज का हमेशा से पाकिस्तान पर दबदबा रहा है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में पाकिस्तान ने इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच हेड-टू-हेड की बात करें, तो दोनों टीमें 133 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें 70 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, तो 60 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। वहीं तीन मैच टाई रहे हैं। वहीं अगर विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड की बात करें, तो दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, तो 7 मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है।
क्रिस गेल और एविन लुईस कर सकते हैं पारी की शुरुआत
वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल और एविन लुईस ओपनिंग कर सकते हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे शाई होप तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। चार नंबर पर शिमरन हेटमायर और पांच नंबर पर डैरेन ब्रावो का खेलना तय है। इसके बाद आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदबाज़ी में ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स के साथ कीमर रोच, शेल्डल कॉटरेल और ओशेन थॉमस एक्शन में दिख सकते हैं।
टॉप ऑर्डर है पाकिस्तान की मज़बूत कड़ी
पाकिस्तान के लिए इस मैच में फखर ज़मान, इमाम उल हक और बाबर आज़म का टॉप-3 में खेलना तय है। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों में चार शतक लगाए हैं। चार नंबर मोहम्मद हफीज औऱ पांच नंबर पर सरफराज अहमद बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके बाद शोएब मलिक और इमाद वसीम फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदबाज़ी में लेग स्पिनर शादाब खान के साथ वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और हसन अली एक्शन में दिख सकते हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
नॉटिंग्घम की पिच वैसे तो बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहती है, लेकिन बादल छाए रहने के कारण गेंद स्विंग हो सकती है। बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन टॉस जीतने वाली टीम पहले खेलना पसंद कर सकती है। यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, डैरेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान) एश्ले नर्स, कीमर रोच, ओशेन थॉमस और शेनन कॉटरेल। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर ज़मान, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, हसन अली और मोहम्मद आमिर।
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान: हमारी ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- शाई होप (कप्तान)। बल्लेबाज़- बाबर आज़म (उप-कप्तान), इमाम उल हक, शिमरन हेटमायर और क्रिस गेल। ऑलराउंडर- मोहम्मद हफीज, जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल। गेंदबाज़- एश्ले नर्स, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।