वेस्टइंडीज बनाम भारत: शिमरोन हेटमायर ने लगाया टी-20 करियर का 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे चौथे टी-20 मुकाबले में शिमरोन हेटमायर ने अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 39 गेंदों पर 156.41 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
अर्शदीप सिंह ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक है।
इस प्रारूप में उन्होंने अब तक कोई शतक नहीं लगाया है।
प्रदर्शन
हेटमायर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाए हैं 899 रन
1 जनवरी, 2018 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ माउंट माउंगानुई में टी-20 डेब्यू करने वाले हेटमायर ने अब तक 54 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 46 पारियों में उन्होंने 21.40 की औसत और 119.23 की स्ट्राइक रेट से 899 रन बनाए हैं।
उन्होंने 16 टेस्ट की 30 पारियों में 27.93 की औसत और 73.64 की स्ट्राइक रेट से 838 रन बनाए हैं।
इसके अलावा 50 वनडे की 47 पारियों में उन्होंने 33.43 की औसत से 1,471 रन बनाए।
मुकाबला
शाई होप ने बनाए 45 रन
मुकाबले की बात करें तो दूसरे ओवर में अशदीप ने काइल मेयर्स (17) और छठे ओवर में ब्रैंडन किंग (18) का विकेट चटकाया।
55 के स्कोर पर कुलदीप ने शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन (1) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद रोवमैन पॉवेल ने 1, शाई होप ने 45, रोमारियो शेफर्ड ने 9, जेसन होल्डर ने 3 और शिमरोन हेटमायर ने 61 रन बनाए।
ओडियन स्मिथ 15 और अकील होसेन ने 5 रन बनाकर नाबाद रहे।