
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, प्रमुख खिलाड़ियों को आराम
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज ने 23 मई से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।
यह सीरीज खिलाड़ियों को 1 जून से शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 के लिए तैयारी का अंतिम मौका देगी।
बोर्ड ने सीरीज के लिए प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऐसे में टीम की कमान बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को सौंपी गई है।
आइए टीम पर नजर डालते हैं।
टीम
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोवमैन पॉवेल सहित शाई होप और निकोलस पूरन जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को IPL के लंबे कार्यक्रम को देखते हुए आराम दिया गया है। बोर्ड चाहता हे के ये खिलाड़ी विश्व कप से पहले पूरी तरह रिकवर हो जाएं।
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज, फैबियन एलन, एलिक अथानाजे, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।
बयान
मुख्य चयनकर्ता और कोच ने दिया अहम बयान
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा कि यह सीरीज उनके खिलाड़ियों को 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी-20 विश्व कप के पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा पेश करने का मौका देगी।
वेस्टइंडीज के कोच डेरेन सैमी ने कहा कि इस सीरीज से उनकी टीम को टी-20 विश्व कप से पहले अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन पर काम करने का मौका मिलेगा। टीम ने हाल ही में गहन प्रशिक्षण पूरा किया है।
जानकारी
कैसा है सीरीज का कार्यक्रम?
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 23 मई को, दूसरा 25 मई और तीसरा 26 मई को खेला जाएगा। ये तीनों ही मैच जमैका में खेले जाएंगे। इससे वेस्टइंडीज के साथ दक्षिण अफ्रीका को भी तैयारी का आखिरी मौका मिलेगा।