जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरों के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच बने केनी बेंजामिन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फरवरी और मार्च में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली है। जिम्बाब्वे में टेस्ट तो वहीं दक्षिण अफ्रीका में उन्हें तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। इन दौरों पर टीम के रवाना होने से पहले सपोर्ट स्टॉफ के लोगों की घोषणा हो गई है। दौरे पर आंद्रे कोली अंतरिम कोच के रूप में टीम के साथ मौजूद रहेंगे। पूर्व कैरेबियन तेज गेंदबाज केनी बेंजामिन को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है।
ग्रिफिथ होंगे टीम के असिस्टेंट कोच
55 साल के बेंजामिन ने वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट मैचों में 92 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 26 वनडे में 33 विकेट अपने नाम किए हैं। बेंजामिन ने अपने करियर 108 फर्स्ट-क्लास मैचों में 403 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 18 फाइव विकेट हॉल शामिल हैं।।