अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: अफगानिस्तान को दूसरे वनडे में हराकर वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज़
लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (67) की बदौलत 247 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम नजीबुल्लाह (56) की पारी के बावजूद 200 रन ही बना सकी।
होप और लेविस ने दिलाई सजग शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम को शे होप और एविन लुईस ने सजग शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी गेंद को सम्मान देने और खराब गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की रणनीति अपनाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और होप (43) करे रूप में विंडीज को पहला झटका लगा। हालांकि, इस दौरान दोनों बल्लेबाज रन गति को बढ़ाने में कामयाब नहीं हो सके।
बीच के ओवरों में अफगानिस्तान ने की वापसी
होप के रूप में पहला झटका खाने के आठ गेंदों के बाद ही विंडीज टीम को लेविस (54) के रूप में दूसरा झटका लगा। शेमरॉन हेटमायर (34) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच रोस्टन चेज मात्र नौ रन बनाकर चलते बने। अफगानिस्तान ने 62 रनों के भीतर पांच विकेट झटककर विंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 160 कर दिया।
पूरन ने खेली आतिशी पारी
182 रनों पर ही छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही विंडीज के लिए निकोलस पूरन ने एक छोर संभाले रखा। अंतिम सात ओवरों में पूरन ने अपने हाथ खोलने शुरु किए और तीन लंबे छक्के लगाए। एक तरफ से भले ही विकेट गिर रहे थे, लेकिन पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और 50 गेंदों में 67 रनों की धुंआधार पारी खेली। अंतिम ओवर में आउट होने से पहले पूरन ने सात चौके और तीन छक्के लगाए।
जब विंडीज खिलाड़ियों ने मुंह पर लगाए मास्क
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के 17वें ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मास्क लगाए नजर आए। रोस्टन चेज और जैसन होल्डर ने मुंह पर सफेद मास्क लगाकर फील्डिंग करनी शुरु कर दी। एक ओवर बाद ही पोलार्ड समेत अन्य खिलाड़ी भी मास्क लगाए दिखे।
नजीबुल्लाह की पारी के बावजूद हारी अफगानिस्तान
248 रनों से स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानी टीम को पहले ओवर में ही एक झटका लग गया था। 27 ओवरों में टीम 109 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर अफगानिस्तान संघर्ष कर रही थी, लेकिन नजीबुल्लाह (56) और मोहम्मद नबी (32) ने छठे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। हालांकि, लगातार दोनों खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद अफगानिस्तान मैच से बाहर हो गया और वेस्टइंडीज ने मुकाबला और सीरीज़ दोनों अपने नाम कर लिया।