भारत में खेली जा रही अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज सीरीज, पहले वनडे में जीता वेस्टइंडीज
लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने रहमत शाह (61) की बदौलत 194 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज (94) और शे होप (77*) की बदौलत आराम से मुकाबला जीत लिया।
खराब शुरुआत के बाद रहमत और इकरम ने संभाली पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 15 रनों के स्कोर पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इकरम अली खिल और रहमत शाह ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इकरम 58 और रहमत 61 रन बनाकर आउट हुए। इस साझेदारी ने अफगानिस्तान की मैच में वापसी करा दी थी।
अजीब तरीके से आउट हुए इकरम
विकेटकीपर बल्लेबाज इकरम अली खिल क्रीज़ में बल्ला रखने के तुरंत बाद अर्धशतक बना चुके रहमत को बधाई देने चले गए और विंडीज विकेटकीपर शे होप ने गिल्लियां बिखेरकर अपील कर दी। थर्ड अंपायर ने इकरम को रन आउट करार दिया।
वेस्टइंडीज की बेहतरीन वापसी
126 के स्कोर पर इकरम रन आउट हुए और वेस्टइंडीज ने खतरनाक साबित हो रही साझेदारी का अंत किया। इकरम के आउट होने के बाद अफगानी बल्लेबाजों में तू चल मैं आया की रेस लग गई। तीन गेंद बाद ही नए बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान भी बिना खाता खोले चलते बने। अफगानिस्तान ने अपने आखिरी आठ विकेट मात्र 68 रनों पर गंवा दिए और एक बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए।
जब मैदान में घुस आया एक दर्शक
जैसे ही अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी क्रीज पर आए ठीक उसी समय एक दर्शक मैदान में घुस आया। हालांकि, वह खिलाड़ी तक पहुंच नहीं सका और सिक्योरिटी टीम ने उसे मैदान से बाहर किया।
चेज और होप ने दिलाई वेस्टइंडीज को आसान जीत
195 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को 25 रनों पर ही दो झटके लग चुके थे। सलामी बल्लेबाज शे होप ने धीमी शुरुआत की, लेकिन अफगानी गेंदबाजों को कई मौका नहीं दिया। चौथे नंबर पर आए रोस्टन चेज ने ढीली गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया और तीसरे विकेट के लिए होप के साथ 163 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई। चेज ने 94 और होप ने नाबाद 77 रन बनाए।