
रबाडा को IPL नहीं खेलने देना चाहते थे डू प्लेसी, पाकिस्तान से हारने पर किया खुलासा
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के लिए यह विश्व कप बेहद खराब रहा और बीती रात पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलने के बाद वे ऑफिशियली विश्व कप 2019 से बाहर हो चुके हैं।
इस बीच अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि उन्होंने और टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को इस साल IPL में खेलने से रोकने की पूरी कोशिश की थी।
जानें क्या है पूरी खबर और डू प्लेसी ने क्या कुछ कहा।
बयान
रबाडा को IPL में जाने से रोकना चाहते थे- डू प्लेसी
डू प्लेसी से जब रबाडा के विश्व कप में प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए शायद उनके पास कभी भी परफेक्ट जवाब नहीं होगा।
अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा, "हम उसे (रबाडा) IPL में नहीं जाने देना चाहते थे ताकि उसे फ्रेश रखा जा सके। जब वो चला गया तो हम उसे IPL के बीच में ही वापस लाना चाहते थे ताकि उसे आराम मिल सके।"
डू प्लेसी
'टूर्नामेंट में खिलाड़ी फ्रेश होकर नहीं आए'
डू प्लेसी ने आगे कहा कि वह चाहते थे कि तीनो फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी विश्व कप से पहले आराम लें, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
उन्होंने आगे कहा, "हमारे खिलाड़ी तीन फॉर्मेट में खेलने के बाद IPL में भी खेले और वे टूर्नामेंट में फ्रेश नहीं आ सके। यह कोई बहाना नहीं है बल्कि यह फैक्ट है। रबाडा की पेस आप भी देख सकते हैं कि आमतौर से कम है।"
विश्व कप 2019
विश्व कप में बेहद खराब रहा है रबाडा और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
विश्व कप शुरु होने से पहले सबने उम्मीद की थी कि दक्षिण अफ्रीका की चोट से भरी तेज गेंदबाजी को रबाडा शानदार तरीके से लीड करेंगे।
हालांकि, रबाडा ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है।
विश्व कप में अब तक खेले छह मैचों में रबाडा 50.83 की बेहद खराब औसत के साथ केवल छह विकेट ही ले सके हैं।
वहीं, अफ्रीकी टीम ने भी बहुत निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए अभी तक अपने 7 में से 5 मैच हारे हैं।
IPL 12
रबाडा ने IPL में मचाई थी धूम
IPL 12 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कगीसो रबाडा ने काफी धूम मचाई थी और उनकी गेंदों का सामना करना हर बल्लेबाज के लिए मुश्किल साबित हो रहा था।
रबाडा ने 12 मैचों में ही 25 विकेट झटके थे और शानदार फॉर्म में होने के संकेत दिए थे।
टूर्नामेंट समाप्त होने से पहले रबाडा को चोट लग गई थी जिसके कारण वह स्वदेश लौट गए थे।