भारत बनाम श्रीलंका: हमें स्लेजिंग की जरूरत नहीं, शारीरिक हाव-भाव से ही डरा देंगे- हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3 जनवरी (मंगलवार) से शुरू हो रही है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी करेंगे और वह सीरीज को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हार्दिक ने सीरीज शुरू होने से पहले कहा है कि उनकी टीम श्रीलंका के खिलाड़ियों को स्लेज नहीं करेगी बल्कि वे शरीर के हाव-भाव से ही विपक्षी टीम को भयभीत कर देंगे।
हमें स्लेजिंग करने की जरूरत नहीं- हार्दिक
एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ भारत को हार झेलनी पड़ी थी और अब भारतीय टीम हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी। हार्दिक ने कहा, "हम उन्हें एहसास कराएंगे कि वे भारत के खिलाफ भारत में खेल रहे हैं। हमें उन्हें स्लेज करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे शरीर का हाव-भाव ही उन्हें डराने के लिए काफी होगा। जिन खिलाड़ियों ने एशिया कप में हमसे मैच छीना था मैं उन सभी को रोकने की कोशिश करूंगा। "