
WTC फाइनल: गेंदबाजी कोच बोले, हम पहले दिन थोड़ा अधिक अनुशासित हो सकते थे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच ओवल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 327 रन बनाए।
कंगारू टीम के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए। 76 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच 251 रनों की साझेदारी हुई।
भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अनुशासन की कमी बताया।
प्रदर्शन
शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की
इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा, "गेंदबाजी के मामले में हम थोड़े और अनुशासित हो सकते थे। पहले 12-13 ओवरों में हमने बहुत अच्छी शुरुआत की। हमने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की। लेकिन शायद उसके बाद हम अनुशासित नहीं थे।"
उन्होंने कहा, "सुबह पिच से अच्छी मदद मिली। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया पिच हमारी अपेक्षा से थोड़ी सपाट हो गई। अगर हम दूसरे दिन एक या दो शुरुआती विकेट लेते हैं तो मैच में वापसी करेंगे।"