Page Loader
विश्व कप से पहले लॉर्ड्स में हुआ विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण

विश्व कप से पहले लॉर्ड्स में हुआ विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण

लेखन Neeraj Pandey
May 30, 2019
01:06 pm

क्या है खबर?

ICC क्रिकेट विश्व कप के शुरु होने से पहले बुधवार को मोम के पुतले बनाने के लिए मशहूर मैडम तुसाद ने लॉर्ड्स में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पुतले का अनावरण किया। कोहली के पुतले को आज से लेकर 15 जुलाई यानि कि विश्व कप की समाप्ति तक मैडम तुसाद संग्रहालय में दिखाया जाएगा। मैडम तुसाद में कोहली अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के पुतले के साथ होंगे।

बयान

देश में रहेगा क्रिकेट फीवर- स्टीव डेविस

मैडम तुसाद के जनरल मैनेजर स्टीव डेविस का कहना है कि आने वाले छह हफ्तों तक देश में क्रिकेट फीवर छाया रहेगा। उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास अपने पड़ोसी लॉर्ड्स की मदद करने के लिए इससे बेहतर और कोई उपाय नहीं था। हमें उम्मीद है कि क्रिकेट फैंस अपने हीरो को केवल पिच पर ही देखना पसंद नहीं करेंगे बल्कि उनके साथ म्यूजियम में भी समय बिताना पसंद करेंगे।"

ड्रेसिंग

पुतले की ड्रेसिंग का सामान खुद कोहली ने कराया मुहैया

लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से कोहली के पुतले का अनावरण वहां किया जाना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। पुतले को पूरी तरह से भारतीय टीम की ब्लू जर्सी में तैयार किया गया है। पुतले को पहनाए गए जूते और ग्लव्स खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मुहैया करवाय है। बृहस्पतिवार से कोहली का पुतला म्यूजियम में उसैन बोल्ट और तेंदुलकर के साथ होगा।

विश्व कप 2019

आज से शुरु होगा विश्व कप

ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज बृहस्पतिवार, 30 मई को दोपहर 03:00 बजे से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुुरुआत 5 जून को करेगी। अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से ही होगा।