एशिया कप: वसीम अकरम की जसप्रीत बुमराह को चेतावनी, कहा- वनडे में होगी उनकी परीक्षा
लंबे समय से चोट से जूझ रहे भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज से वापसी की है। हालांकि, 3 मैचों की इस सीरीज में उन्होंने केवल 8 ओवर गेंदबाजी की। बुमराह की वापसी की सराहना हो रही है। इस बीच दिग्गज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि बुमराह की असली परीक्षा एशिया कप में होगी। बता दें, इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जा रहा है।
4 ओवर फेंकने के आदी हो गए गेंदबाज- अकरम
बुमराह ने पिछले 1 साल से वनडे नहीं खेला है, उन्होंने आखिरी वनडे जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अकरम ने एक कार्यक्रम में कहा, "एशिया कप क्रिकेट में बुमराह के कौशल की असली परीक्षा होगी, क्योंकि वह केवल गेंदबाजी के बजाय नियमित रूप से 10 ओवर फेंकेंगे। चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान, श्रीलंका, हम पता लगाएंगे कि गेंदबाज 10 ओवर फेंकने में सक्षम हैं या नहीं। आजकल गेंदबाज 4 ओवर फेंकने के आदी हो गए हैं।"
वनडे में ऐसा है बुमराह का प्रदर्शन
अकरम ने कहा, "एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा एशिया कप 2023 को 50 ओवरों के प्रारूप में आयोजित करना एक अच्छा विचार है क्योंकि इससे सभी टीमों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान) को विश्व कप के लिए तैयारी करने का मौका मिलेगा।" बुमराह ने अपने करियर में अब तक 72 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.30 की औसत और 4.63 की इकॉनमी से 121 विकेट चटकाए हैं। 6/19 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।