वारविकशायर और मिडलसेक्स के मुकाबले में दिखा गजब संयोग, सभी गेंदबाजों ने लुटाए समान रन
क्या है खबर?
काउंटी क्रिकेट टीम वारविकशायर और मिडलसेक्स के बीच खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन 2023 में गजब संयोग देखने को मिला।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वारविकशायर 60 रन पर सिमट गई। जवाब ने मिडलसेक्स की पहली पारी 199 रन पर ढेर हो गई।
वारविकशायर ने 4 ही गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी ने 49-49 रन ही खर्च किए। हालांकि, चारों में से दो गेंदबाजों ने समान ओवर किए और 3 ने समान विकेट लिए।
प्रदर्शन
3 गेंदबाजों ने लिए 3-3 विकेट
हन्नोन-डाल्बी ने 14.1 ओवर गेंदबाजी की और 49 रन देकर 3 विकेट लिए। मीर हमजा ने 13 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए।
एड बरनार्ड ने 13 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट और हेनरी ब्रूक्स ने 12 ओवर में 49 रन खर्च कर 1 विकेट लिया।
पहले दिन स्टंप तक वारविकशायर ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। रॉबर्ट येट्स 26 रन और सैम हैन 6 रन बनाकर नाबद हैं।