LOADING...
वकार यूनिस ने "हिन्दुओं के बीच नमाज पढ़ने" वाले विवादित बयान पर मांगी माफी
वकार यूनिस

वकार यूनिस ने "हिन्दुओं के बीच नमाज पढ़ने" वाले विवादित बयान पर मांगी माफी

Oct 27, 2021
12:14 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया था। इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने विवादित बयान दिया था और मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को मैदान में नमाज पढ़ने को विशेष लम्हा बताया था। अब उन्होंने अपने इस बयान को लेकर ट्विटर पर माफी मांग ली है। जानते है क्या है पूरा मामला।

मामला

ये है पूरा मामला

24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान रिजवान मैदान पर ही नमाज पढ़ते हुए नजर आए थे। मैच के बाद पाकिस्तानी न्‍यूज चैनल से बातचीत में वकार ने कहा था, "बाबर और रिजवान ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की और शानदार स्ट्राइक रोटेट की। उनके चेहरे पर जो भाव था, वो शानदार लगा। सबसे अच्‍छी चीज जो रिजवान ने की, वो उन्‍होंने मैदान में नमाज अदा की, जबकि आसपास हिंदू मौजूद थे। वो मेरे लिए सबसे विशेष रहा।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए वकार का विवादित बयान

माफी

आवेश में आकर मैंने ऐसी बात कह दी- वकार

वकार ने अब अपनी इस बात के लिए माफी मांगी है। अपने माफी वाले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आवेश में आकर मैंने ऐसी बात कह दी, मैंने ऐसा कुछ कहा, वह मेरा कहने का मतलब नहीं था और जिससे काफी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मेरा ऐसा मकसद बिल्कुल नहीं था, सच में मुझसे गलती हो गई है। खेल लोगों को रंग और धर्म से हटकर जोड़ता है।'

ट्विटर पोस्ट

वकार ने मांगी माफी

आलोचना

हर्षा भोगले समेत कई लोगों की थी आलोचना

मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले समेत कई लोगों ने वकार के इस बयान पर निराशा जाहिर की थी। भोगले ने ट्विटर पर लिखा, 'वकार जैसी व्यक्तित्व वाले खिलाड़ी का यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ते देखना उसके लिए बहुत खास था, मेरे लिए जिंदगी की सबसे निराशाजनक बातों में से एक है। हममें से काफी लोग इन बातों पर ध्यान नहीं देते और खेल की बातें करते हैं और ऐसी बातें सुनना बहुत परेशान करने वाला है।'

ट्वीट

रमीज राजा भी जाहिर कर चुके हैं नाराजगी

वकार के इस ट्वीट पर खुद पाकिस्तान में भी नाराजगी देखने को मिली। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और वर्तमान PCB चीफ रमीज राजा ने ट्विटर में लिखा, 'मुझे बिलकुल भी आश्चर्य नहीं हुआ। मैं अपने अनुभव से बता सकता हूं कि एक आदमी जो अपने देश की भाषाओं और शहरों को लेकर नस्लवादी है, वह आसानी से धार्मिक मतभेदों के बारे में इस तरह की नकारात्मक टिप्पणी कर सकता है।'