
रोहित शर्मा के नाम पर होगा वानखेड़े स्टेडियम का स्टैंड, MCA ने किया फैसला
क्या है खबर?
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रोहित शर्मा के नाम पर रखने का फैसला किया है।
यह निर्णय मंगलवार (15 अप्रैल) को MCA की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान लिया गया है।
इसके साथ-साथ स्टैंड्स को पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व MCA अध्यक्ष शरद पवार को भी समर्पित किया जाएगा।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
विज्ञप्ति
MCA ने जारी की विज्ञप्ति
MCA के अनुसार, वानखेड़े स्टेडियम के दिवेचा पवेलियन लेवल-3 का नाम अब रोहित शर्मा स्टैंड रखा गया है।
यह प्रस्ताव मिलिंद नार्वेकर द्वारा पेश किया गया, जिसे वार्षिक बैठक में मंजूरी मिली है।
वहीं, ग्रैंड स्टैंड लेवल-3 को अब शरद पवार स्टैंड के नाम से जाना जाएगा, जबकि लेवल-4 का नाम बदलकर अजीत वाडेकर स्टैंड कर दिया जाएगा।
वानखेड़े स्टेडियम के ऑफिस का नाम अब पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में रखा गया है।
उपलब्धि
सचिन और गावस्कर की सूची में शामिल हुए रोहित
रोहित अब सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे, जिनका नाम पहले से ही मौजूद है।
बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 में टी-20 विश्व कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
उनके नेतृत्व में भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 में भी उपविजेता रही थी।
यह एक ऐसी उपलब्धि है जो भारतीय कप्तान के रूप में किसी भी मुंबई खिलाड़ी ने हासिल नहीं की है।