ओवल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने ओवल में शतक लगाया। उन्होंने 268 गेंदों पर 121 रन बनाए।
इसके साथ ही वह ओवल में टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा 512 रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज भी बन गए हैं।
ओवल में सर डॉन ब्रैडमैन टेस्ट में सबसे ज्यादा 553 रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज हैं।
वहीं एलन बॉर्डर ने 478 रन, ब्रूस मिशेल ने 448 रन और राहुल द्रविड़ ने 443 रन बनाए हैं।
आंकड़े
स्मिथ ने की स्टीव वॉ की बराबरी
स्मिथ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने स्टीव वॉ की बराबरी की है।
दोनों ही बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में 7-7 टेस्ट शतक लगाए हैं। इस सूची में टॉप पर 11 शतक के साथ ब्रैडमैन हैं।
वहीं राहुल द्रविड़ और गॉर्डन ग्रीनिज ने टेस्ट में 6-6 शतक लगाए हैं। स्मिथ ने ओवल में 3 शतक लगाए हैं।
वह इंग्लैंड में एक ग्राउंड पर दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।