
रणजी ट्रॉफी: मैच से पहले बेटी को खोने वाले बड़ौदा के विष्णु सोलंकी ने लगाया शतक
क्या है खबर?
बड़ौदा के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ शतक बनाया और उनकी टीम ने अपनी पहली पारी में 500 से अधिक का स्कोर करके मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।
सोलंकी का यह शतक इस लिए भी उल्लेखनीय रहा कि हाल ही में उनकी नवजात बेटी की मौत हो गई थी।
इस दुःख के बावजूद टीम में लौटने के बाद उन्होंने एलीट ग्रुप-B मैच में शतकीय पारी खेली है।
जानकारी
11 फरवरी को सोलंकी की बेटी का हुआ था जन्म
सोलंकी 6 फरवरी को रणजी खेलने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे थे। इस बीच 11 फरवरी को उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसके कुछ घंटे बाद ही उन्हें अपनी नवजात बच्ची की मौत की सूचना मिली।
अगले दिन वह अपने नवजात बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वडोदरा लौट आए।
वहीं तीन दिन बाद वह रणजी ट्रॉफी में भाग लेने के लिए अपनी टीम के पास भुवनेश्वर लौट आए।
क्वारंटाइन
23 फरवरी को फिर से टीम से जुड़े थे सोलंकी
सोलंकी बंगाल के खिलाफ बड़ौदा के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए, जिसमें उन्हें चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
अनिवार्य क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद वह 23 फरवरी को ट्रेनिंग सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल हुए।
उन्हें 24 फरवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले के लिए बड़ौदा की टीम में शामिल किया गया।
सोलंकी ने पहली पारी में 165 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया।
लेखा-जोखा
बड़ौदा ने हासिल की मजबूत बढ़त
पहले खेलते हुए चंडीगढ़ सिर्फ 168 रन पर ही सिमट गई। चंडीगढ़ की ओर से मनन वोहरा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। दूसरी तरफ बड़ौदा से अभिमन्यु राजपूत ने 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
जवाब में बड़ौदा ने सोलंकी की शतक की मदद से तीसरे दिन के 517 रन बनाकर बढ़त हासिल की है।
सोलंकी के अलावा ज्योत्सनील सिंह ने 96 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर बड़ौदा ने 349 रनों की बढ़त बनाई।
आंकड़े
सोलंकी का घरेलू करियर
सोलंकी ने अपने करियर में अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 40.38 की प्रभावशाली औसत से 1,575 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने पांच शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 39 लिस्ट-A मैचों में 33.96 की औसत और एक शतक व सात अर्धशतकों की मदद से 1,019 रन बनाए हैं।
सोलंकी ने 46 टी-20 मैचों में 31.53 की औसत से 883 रन बनाए हैं।