वान डाइक बने UEFA 'प्लेयर ऑफ द ईयर', मेसी और रोनाल्डो को छोड़ा पीछे
बीती रात लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डाइक ने UEFA 'प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवार्ड जीत लिया। वान डाइक ने बार्सिलोना के लियोनल मेसी और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया। इसके अलावा डच डिफेंडर ने पिछले सीजन के 'डिफेंडर ऑफ द सीजन' अवार्ड को भी अपने नाम किया। पिछले सीजन वान डाइक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लिवरपूल को चैंपियन्स लीग जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
यह अवार्ड जीतने वाले पहले डच खिलाड़ी बने वान डाइक
UEFA के 'प्लेयर ऑफ द ईयर' अवार्ड को जीतकर वान डाइक ने इतिहास रच दिया है। इस अवार्ड को जीतने वाले वान डाइक नीदरलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वान डाइक ने प्रीमियर लीग का भी 'प्लेयर ऑफ द सीजन' अवार्ड जीता था और सात साल बाद इस अवार्ड को जीतने वाले पहले डिफेंडर बने थे। वान डाइक को PFA 'प्लेयर ऑफ द सीजन' अवार्ड भी दिया गया है।
नीदरलैंड के कप्तान हैं वान डाइक
वान डाइक सेंटर बैक पोजीशन पर प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल के लिए खेलते हैं और नीदरलैंड टीम के कप्तान भी हैं। जनवरी 2018 में लिवरपूल ने उन्हें 75 मिलियन पौंड की कीमत में खरीदा था जो उस समय किसी डिफेंडर के लिए रिकॉर्ड कीमत थी। लिवरपूल के साथ खेले दो सीजन में लगातार वान डाइक फाइनल में पहुंचे हैं और एक बार खिताब भी अपने नाम किया है। वान डाइक क्लब के लिए 50 से ज़्यादा मुकाबले खेल चुके हैं।
मेसी ने जीता बेस्ट फारवर्ड का खिताब
पिछले सीजन के बेस्ट फारवर्ड के लिए लिवरपूल के सादियो माने, युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना के लियोनल मेसी को नामांकित किया गया था। 285 प्वाइंट हासिल करने वाले मेसी पहले स्थान पर रहे और अवार्ड उन्होंने जीत लिया, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले माने को मात्र 109 प्वाइंट मिले। रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे। मेसी ने पिछले सीजन सबसे ज़्यादा 12 गोल दागे थे, लेकिन फिर भी उनकी टीम फाइनल में नहीं जा सकी थी।
अलिसन बेस्ट गोलकीपर, डे जोंग बने बेस्ट मिडफील्डर
पिछले सीजन लिवरपूल के लिए मैच दर मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्राजीली गोलकीपर अलिसन बेकर को उनकी मेहनत का फल मिला है। अलिसन को UEFA ने बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड दिया है। इसके अलावा पिछले सीजन अयैक्स की मिडफील्ड में इंजन का काम करने वाले डच खिलाड़ी फ्रैंकी डे जोंग को सीजन का बेस्ट मिडफील्डर चुना गया है। डे जोंग इस सीजन बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं।