विश्व कप 2023 से पहले वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, बताया कौन सा बल्लेबाज बनाएगा सर्वाधिक रन
वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने में करीब 40 का दिन का समय बचा है। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी। ऐसे में विश्व कप को लेकर लगातार तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने हिसाब से भारतीय टीम का चयन कर रहे हैं। इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा।
रोहित बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। उन्होंने कहा, "भारत के विकेट अच्छा है इसलिए मुझे लगता है कि बहुत सारे सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सलामी बल्लेबाजों को अधिक मौके मिलेंगे। अगर मुझे किसी एक को चुनना हो तो वह रोहित है। कुछ और भी नाम हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं भारतीय हूं और मुझे भारतीय चुनना चाहिए, इसलिए रोहित।"
रोहित खूब रन बनाएंगे- सहवाग
सहवाग ने कहा, "वनडे विश्व कप जैसे आयोजनों के दौरान रोहित की ऊर्जा का स्तर और उनका प्रदर्शन बढ़ जाता है। इस बार भी वह कप्तान हैं। इसलिए मुझे यकीन है कि वह बदलाव लाएगा और खूब रन बनाएगा।" रोहित विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 81 की औसत और 98.33 की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए थे।